
पंजाब। कर्ज से परेशान एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले इन लोगों ने एक वीडियो बनाकर अपना दर्द भी बयां किया। वीडियो में महिला ने अपने ही भाई पर आत्महत्या करने की सलाह देने का आरोप लगाया है। हांलाकि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला पंजाब के गुरदासपुर का है।
जानकारी के अनुसार, धारीवाल निवासी नरेश कुमार (42), उनकी पत्नी भारती शर्मा (38) और बेटी मानसी (16) ने मंगलवार रात खुद को कमरे में बंद किया और सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे पहले भारती शर्मा ने एक वीडियो भी बनाया। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए अपने सगे भाई समेत कुछ अन्य लोगों को जिम्मेदार बताया।
वीडियो में भारती शर्मा कह रही हैं कि उन्हें सल्फास की गोलियां खुद उनके भाई ने भेजी हैं और उन्हें आत्महत्या करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बाद भी इंसाफ मिलने की तो कोई उम्मीद नहीं, लेकिन वह चाहते हैं कि लोग उक्त लोगों के चंगुल में कोई और न फंसे, जिससे किसी को उनकी तरह ऐसा आत्मघाती कदम उठाना पड़े।
Leave a Reply