700 पेटी बीयर समेत कैंटर लूटने वाले तीन लुटेरे दबोचे, एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का नकद इनाम दिया

संवाददाता
यूनिक समय, बलदेव (मथुरा)। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर बीयर के पेटी से भरे कैंटर को लूटने के मामले में बड़ी कामयाबी पाई है। वारदात का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को दबोच कर मय बीयर के कैंटर को भी बरामद कर लिया। गौरतलब है कि 31 मई की रात्रि को यमुना एक्सप्रेस वे पर कैंटर को लूट लिया गया था। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मामले को गंभीरता से लिया।

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव की अगुवाई में पुलिस टीम की रात्रि को बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करके श्यामसुन्दर पुत्र डोरीलाल, जतिन गोला उर्फ रितिक पुत्र बलवीर सिंह तथा पुष्पेन्द्र पुत्र हरचरन को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई कैंण्टर नम्बर यूपी 16 एफटी 2887 मय बीयर की 700 पेटी व 2400 रुपये नगद व एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद की गयी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त श्यामसुन्दर गैंग का सरगना है।

वह पूर्व में भी ट्रक लूट तथा वाहन चोरी आदि में भी दिल्ली से जेल जा चुका है। श्यामसुन्दर अपने गिरोह के साथियों के साथ मोटर साइकिल से गाड़ियों की लूट करने के उद्देश्य से अपने निवास स्थान से निकलता है। अपने मोबाईल फोन घर पर स्विच ऑफ करके रख देता है। गिरोह के सदस्य हाइवे, एक्सप्रेस वे पर ऐसे ट्रक, कैण्टरों को निशाना बनाते है जो सूनसान स्थान या होटल ढाबे के किनारे या दूर खडे होते है । ट्रक के पीछे लगी तिरपाल को ब्लेड से हल्का सा काटकर माल को देख लेते है कि इसमें क्या माल भरा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार पुरोहित, उप निरीक्षक बदन सिंह, त्रिमोहन सिंह, महिपाल सिंह तथा संदीप कुमार आदि शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 15000/- रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*