कचरा फेंकने पर लगेगा एक लाख का जुर्माना, कूड़ा जलाने वालों की भी खैर नहीं

मथुरा और वृंदावन में कूड़ा-कचरा फैलाना और जलाने वालों की अब खैर नहीं। प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित आरक्षित वन भूमि अहिल्यागंज वन ब्लॉक में एक प्रतिष्ठित मिठाई वाले को कूड़ा डालना महंगा पड़ गया।  अहिल्यागंज वन ब्लॉक में रविवार शाम एक मिठाई व्रिकेता के कारखाने से मिठाई ढोने वाली गाड़ी में 20 कचरे की बोरे लाकर कर्मचारियों द्वारा फेंके जा रहे थे। कर्मचारी दो ही बोरी कचरा फेंक पाए थे तभी मौके पर वन दरोगा ओपी शर्मा एवं बीट प्रभारी श्याम सिंह ने उन्हें पकड़ लिया।

कचरे से भरी बोरियों व गाड़ी जब्त कर ली और एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई डीएफओ अरविंद कुमार के निर्देशन में की गई। वन दरोगा ओपी शर्मा ने बताया कि मिठाई ढोने की गाड़ी में आरक्षित वन क्षेत्र में कचरा लाकर डाला जा रहा था।

शाम को कूड़ा डालते पकड़े गए

बोरियों में थर्माकॉल की प्लेट, पॉलिथीन और गत्ता भी शामिल था। यह पहले रात के अंधेरे में कचरा डालते थे लेकिन रविवार को शाम को ही कचरा डालते पकड़े गए हैं। इनमें चालक नरेंद्र कुमार निवासी राया, मजदूर मुनीम उर्फ टकाटक निवासी इटावा व एक अन्य है।

जगह-जगह और डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा जलाने वालों की अब खैर नहीं। नगर निगम उनके विरुद्ध कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक ने अज्ञात स्थानों पर कूड़े में आग लगाने वालों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।

एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) द्वारा नगर में कूड़ा कचरा जलाने पर लगाई रोक के बावजूद अज्ञात लोगों ने नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के कूड़े में 16 मई को आग लगा दी थी। इसके अलावा नगर में जगह-जगह कूड़ा स्थलों पर भी आग लगाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं।

दर्ज होगी एफआईआर

नगर निगम ने एक बार फिर कचरे में आग लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के अपर नगरायुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य निरीक्षक को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष कुमार ने कोतवाली में कूड़ा जलाने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में आग लगाने से आसपास के आबादी वाले क्षेत्र में प्रदूषण होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर क्षेत्र और डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा जलाने पर एनजीटी ने रोक लगाई है। इसके बावजूद अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। – सत्येंद्र कुमार तिवारी, अपर नगरायुक्त नगर निगम 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*