सभी ट्रेनों की टाइमिंग आज से बदल गई, सफर करने से पहले चेक करें ये लिस्ट

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने 1 दिसंबर से कई ट्रेनों का टाइम बदल दिया है। अगर आप भी कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ट्रेन का टाइमिंग जरूर चेक करें। पश्चिमी रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। इंडियन रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का नई टाइमिंग की लिस्ट जारी की गई है. आपको बता दें इसमें राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे की कुछ स्पेशल ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

रेलवे ने ट्वीट करके दी जानकारी
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पारिचालनिक कारणों से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 1 दिसंबर, 2020’से संशोधन किया जाएगा।

पारिचालनिक कारणों से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 1 दिसम्‍बर, 2020 से संशोधन किया जाएगा।

रेलवे ने जारी की ट्रेन टाइमिंग की लिस्ट
रेलवे की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के मुंबई से खुलने के समय में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। ऐसे में इन रूट्स पर यात्रियों को सहुलियत मिलेगी.

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज, ट्रेन नंबर 02951/02952)
मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज, ट्रेन नंबर 02953/02954 )
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन, ट्रेन नंबर 02009/02010)

इन ट्रेनों के समय में बदलाव
ट्रेन नंबर 02951/02952 मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज)

ट्रेन नंबर 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 17.30 बजे के बजाय अब 17.00 बजे खुलेगी. दोनों ही दिशा में बोरिवली में इस ट्रेन का एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिया गया है. यह ट्रेन नई दिल्ली 08.32 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर .02953/02954 मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (हर रोज)

हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस 17.40 बजे के बजाय मुंबई सेंट्रल से 17.10 बजे चलेगी। इस ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर स्टॉपेज वापस ले लिया गया है। यह ट्रेन अगले दिन निजामुद्दीन से 09.43 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02954 हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 17:20 बजे की जगह अब 2 दिसंबर, 2020 को 17.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन मुंबई सेंट्रल 10.05 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 06.30 बजे की जगह अब मुंबई सेंट्रल से 06.40 बजे चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल 21.20 बजे पहुंचेगी।

31 दिसंबर तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें रेलवे की ओर से कई अन्य ट्रेनों की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। बता दें कोरोना काल में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन बंद है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर, 2020 तक चलाने का लिया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*