नई दिल्ली। भारत में नकल रोकने की तमाम कोशिश होती है और नकल रोकने के लिए की कवायद अक्सर चर्चा में रहती है। छात्रों के कपड़े उतारे जाते हैं या घड़ी पहनने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन अल्जीरिया में बुधवार को परीक्षा के दौरान छात्रों को चीटिंग से रोकने के लिए इंटरनेट ही बंद कर दिया गया था।अल्जीरिया की शिक्षामंत्री नूरिया बेनगार्बिट ने बताया कि सरकार हाई स्कूल की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पूरे देश में अस्थाई तौर पर इंटरनेट को सस्पेंड कर रही है। आपको बता दें कि अल्जीरिया में बुधवार को हाई स्कूल डिप्लोमा एग्जाम्स शुरू हुए हैं और ये 25 जून तक चलेंगे। इस दौरान फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स भी ब्लॉक की जाएंगी। सरकार को उम्मीद है कि इस कवायद से परीक्षा देने वाले लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों को नकल करने की किसी भी कोशिश से रोका जा सकेगा।अल्जीरिया में 2016 की परीक्षाओं में काफी बड़े पैमाने पर नकल की शिकायतें मिली थीं। इस परीक्षा में पूछे गए सवालों को पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था। इंटरनेट को सस्पेंड करने के अलावा पूरे देश के करीब 2,000 परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट तक पहुंच रखने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को भी बैन कर दिया गया है। स्कूल स्टॉफ और छात्र ऐसी किसी भी डिवाइस को परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा पाएंगे, जिनसे इंटरनेट कनेक्ट हो सकता है।
Leave a Reply