नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या ठीक होने वाले लोगों की संख्या से लगातार घट रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 14,516 नए मामले सामने आए और इस दौरान 375 लोगों मौतें हुईं।
Rajya Sabha Election 2020 Results: गुजरात में बीजेपी ने कांग्रेस से लिए 3 साल पुराना बदला, इतनी सीटो पर जमाया कब्जा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 3,95,048 है, जिसमें 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,68,269 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,13,831 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए। जबकि 375 लोगों की मौतें हुई। वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए थे। जबकि 336 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार 24 घंटे में 12,881 नए मामले सामने आए। जबकि 334 लोगों की मौतें हुई थी। बुधवार के देश में कोरोना संक्रमण के 10,974 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2003 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं मंगलवार के देश में कोरोना संक्रमण के 10,667 नए मामले सामने आए थे। जबकि 380 लोगों की मौतें हुई थी। जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 11,502 नए मामले सामने आए थे। जबकि 325 लोगों की मौतें हुई थी।
अमित शाह का पलटवार: राहुल बोले- पीएम ने किया सरेंडर, ओछी राजनीति न करें
- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 14,516 नए मामले सामने आए और इस दौरान 375 लोगों मौतें हुईं।
- शुक्रवार को देश में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए। जबकि 336 लोगों की मौतें हुई।
- गुरुवार को देश में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए। जबकि 334 लोगों की मौतें हुई है।
- बुधवार को कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए थे । जबकि 2003 लोगों की मौतें हुई थी।
- इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए। जबकि 380 लोगों की मौतें हुई।
- सोमवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड 11,502 नए मामले सामने आए। जबकि 325 लोगों की मौतें हुई।
- रविवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड 11,929 नए मामले सामने आए थे। जबकि 311 लोगों की मौतें हुई थी।
- शनिवार को देश में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए थे जबकि 386 लोगों की मौत हुई थी।
- शुक्रवार को देश में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए थी जबकि रिकॉड 396 लोगों की मौतें हुई थी।
- गुरुवार को देश में कोरोना के 9,996 नए मामले सामने आए थी जबकि रिकॉर्ड 357 लोगों की मौतें हुई थी।
- बुधवार को देश में कोरोना के 9,985 नए मामले सामने आए थी जबकि 279 लोगों की मौतें हुई थी।
- मंंगलवार को देश में 9987 संक्रमित लोग कोविड 19 के वायरस से संक्रमित हुए थे जबकि रिकॉड 331 की मौत लोगों की मौत हुई थी।
- सोमवार को देश में कोरोना के रिकॉड 9,983 नए मामले सामने आए थी जबकि 206 लोगों की मौतें हुई थी।
- रविवार को देश में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं जबकि 287 लोगों की मौत हुई है।
- शनिवार को देश में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए हैं जबकि रिकॉड 294 लोगों की मौतें हुई थी।
- शुक्रवार को कोरोना के 9,851 नए मामले सामने आए थे जबकि 273 लोगों की मौतें हुई थी।
- गुरुवार को कोरोना के 9,304 नए मामले सामने आए थे जबकि 260 लोगों की मौतें हुई थी
सनसनी खुलासा: सोनू निगम के विवादित बयान पर खूब हुआ बवाल, कभी ‘राधे मां’ तो कभी ‘अजान’
देश में पिछले 17 दिनों में ऐसे खतरनाक हुआ कोरोना
दिन मामले मौत
20 जून 14516 375
19 जून 13586 336
18 जून 12881 324
17 जून 10974 2003
16 जून 10667 380
15 जून 11502 325
14 जून 11929 311
13 जून 11458 386
12 जून 10956 396
11 जून 9996 357
10 जून 9985 279
9 जून 9987 331
8 जून 9983 206
7 जून 9971 287
6 जून 9887 294
5 जून 9851 273
4 जून 9304 260
देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
भारत-चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक से केजरीवाल बाहर, इतनी पार्टियों के नेता होंगे शामिल
- महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1,24,331 हो गए हैं, जिसमें से 55665 सक्रिय मरीज हैं और 62773 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5893 हो गई है।
- तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों का कुल आंकड़ा 54449 हो गया है। अभी तक 666 लोगों की मौत हुई है।
- राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं।
- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बात करें तो यहां 15785 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5659 सक्रिय मरीज हैं और 9638 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 488 लोगों की जान गई है।
- मध्य प्रदेश में भी कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले हैं। अब तक राज्य में 11582 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 495 लोगों की मौत हुई है।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 86 लाख के 37 हजार के पार पहुंच गया है जबकि मृतकों की संख्या 4 लाख 60 हजार के ऊपर पहुंच चुका है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
Leave a Reply