यूनिक समय, महावन (मथुरा)। भगवान कृष्ण की रमणीक कहे जाने बाली ंरमणरेती स्थित काष्र्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम की होली में कोरोना का असर साफ देखने को मिला।
यहां होली महोत्सव के दौरान भक्तों के साथ संत और भगवान रमन बिहारी जी रंग गुलाल के साथ प्रेम की होली खेला करते थे लेकिन इस बार यहां भक्तो को सिर्फ फूलों की होली का ही दर्शन देखने को मिला। भक्तों की रंगीली होली खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। ं भगवान भी सिर्फ अपने भक्तो के साथ फूलों की होली खेलकर सबको आशीर्वाद रूपी रंग बरसाते नजर आए ।
होली महोत्सव की शुरुआत संत काष्र्णि गुरु शरणानंद महाराज ने भगवान राधा कृष्ण के पूजन और आरती के साथ किया। रासमण्डल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राधाकृष्ण के स्वरूपों केमयूर नृत्य देख उत्सव में आये हजारो भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। राधा कृष्ण के स्वरुपों ने सखियों के साथ फूलों और लड्डुओं से होली खेली ।
Leave a Reply