आईपील में आज: कौन पहुंचेगा फाइनल में, कौन दिखेगा दम और मारेगा बाजी!

यूनिक समय, अबुधाबी। आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। क्वालिफायर 2 के इस मुकाबले को जीतने वाली टीम की टक्कर फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगी. लगातार जीत से सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं। जबकि उधर दिल्ली की टीम को क्वालिफायर वन के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कागज पर ये टीम बेहद मजबूत है. ऐसे में आज रात ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

दिल्ली का निकला दम!
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने पिछले दिनों कहा था कि उनकी टीम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अच्छा क्रिकेट खेलेगीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली को पिछले लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है। शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। युवा पृथ्वी साव (13 मैचों से 228) की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गयी तो वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे (7 मैचों में 111) ने अब तक केवल एक मैच में दमदार प्रदर्शन किया है।

सनराइजर्स के हौसले बुलंद
सनराइजर्स की टीम ने सही वक्त पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। एक समय प्वाइंट्स टेबल पर वो 7वें नंबर पर थे। उन्हें पहले 9 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। सनराइजर्स की टीम को पिछले चार मैचों में लगातार जीत मिली है। बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी के मोर्चे पर भी ये टीम कमाल कर रही है। पिछले 6 मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक बार विरोधी को 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है।

क्या कहते हैं आंकड़ें?
आबू धाबी में पिछले 9 में से 8 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। उन्हें पिछले 7 प्लेऑफ मैचों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मात्र जीत उन्हें सनराइजर्स के खिलाफ ही पिछले साल एलिमिनेटर के मैच में मिली थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*