कल लखनऊ में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20

India-vs-New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा. दरअसल, इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में लखनऊ में होने वाला टी20 मैच जीतना होगा.

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यह सभी जीत कुछ हद तक एकतरफा ही रही है. ऐसे में साफ है कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलती रही है. हालांकि रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है. ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होगा.

लखनऊ में मैच के दौरान तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना रहेगा. यहां मैच के दिन बारिश के कोई आसार नहीं है. यानी मैच बिना बाधा के संपन्न हो सकेगा.

लखनऊ में भारतीय टीम ने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है. दोनों बार भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और 190+ स्कोर बनाया है. भारत ने यहां श्रीलंका और वेस्टइंडीज को पटखनी दी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*