टॉप ब्लॉगर का सनसनीखेज दावा: निज्जर की हत्या चीनी एजेंटों ने की

India-Canada tensions

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के राजयनिक संबंध सबसे खराब स्थिति में है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्यकांड में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए हैं।

ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने निज्जर हत्याकांड को लेकर चीन पर लगाया आरोप – India-Canada tensions

इस बीच टॉप ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने निज्जर हत्याकांड को लेकर चीन पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हत्याकांड को चीनी सरकार के एजेंटों ने अंजाम दिया। इसका मकसद भारत को दुनिया में बदनाम करना था। चीन की साजिश थी कि भारत और पश्चिम के रिश्ते खराब हो जाएं। ब्लॉगर ने दावा किया है कि यह साजिश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा तैयार की गई थी। उन्होंने ऐसा किया ताकि दुनिया में राजनयिक अफरा-तफरी हो। इस बीच चीन को ताइवान पर हमला करने का मौका मिल जाए। और इंडिया -कनाडा के बीच भी टेंशन बने

जेनिफर जेंग के अनुसार अमेरिका के सिएटल में के उच्च अधिकारियों ने गुप्त बैठक की थी। इसमें अधिकारी एजेंटों से मिले थे और “इग्निशन प्लान” के हिस्से के रूप में भारत और पश्चिम के बीच संबंधों को खराब करने का टास्क दिया था।

यह भी पढ़ेः -लोकसभा चुनाव 2024 : पांच राज्यों से कितने सांसद चुने जाएंगे

एजेंटों से कहा गया था कि निज्जर की हत्या करनी है। साइलेंसर गन से लैस एजेंटों ने निज्जर निज्जर को ट्रैक किया और प्लान के अनुसार उसकी हत्या कर दी। उन्होंने फरार होने से पहले सबूतों को नष्ट किया। जेंग ने दावा किया कि हत्यारों ने भारत को फंसाने के लिए जानबूझकर भारतीय-उच्चारण वाली अंग्रेजी बोली। जेन के इन आरोपों पर सोमवार सुबह तक चीनी या भारतीय सरकारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेंग का जन्म चीन में हुआ था। वह अमेरिका में रहती हैं।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*