जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार की बोनट पर कूदा, 400 मीटर दूर तक ले गया ड्राइवर

ट्रैफिक पुलिसकर्मी
ट्रैफिक पुलिसकर्मी

दिल्ली कैंट इलाके में कार चला रहे युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को कुचलने की कोशिश की. सिपाही ने खुद को बचाते हुए जंप मारी और कार के बोनट पर चढ़ गया. बावजूद इसके आरोपी कार को तेज रफ्तार में ले गया. कार ड्राइवर करीब चार सौ मीटर तक पुलिसकर्मी को बोनट पर घुमाता रहा.

बिहार चुनाव: शरद यादव की बेटी कांग्रेस में शामिल हुईं सुभाषिनी, लड़ सकती हैं चुनाव

फिर जिग जैग करते हुए सिपाही को कार से गिराकर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने लोगों की मदद से दबोच लिया. गौरतलब है कि दिल्ली में कार की फैंसी नंबर प्लेट को देखकर ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाए कार सवार ने सिपाही को कुचलने की कोशिश की.

क्या है पूरा मामला
महिपाल सिंह दिल्ली कैंट ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं. सोमवार को उनकी ड्यूटी धौलाकुआं में थी. शाम 5 बजे तिलक नगर जाने वाले रास्ते पर फैंसी नंबर प्लेट की आई 20 कार को आता देखकर सिपाही ने उसे रोकने की कोशिश की. कार को उत्तम नगर निवासी 22 साल का शुभम चला रहा था.

हाई कोर्ट ने इस राज्य में प्राइवेट स्कूलों को दिया 20% फीस कम करने का आदेश

शुभम के साथ कार में उसका दोस्त उत्तम नगर निवासी राहुल मौजूद था. शुभम ने बताया कि सिपाही के बोनट पर गिरने के बाद वह डर गया था और इसी लिए कार को भगाने लगा था. शुभम ने कार को करीब 400 मीटर तक भगाया और उसके बाद बोनट पर लटके महिपाल सिंह को गिराकर भागने लगा. फिर वह पकड़ा गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*