अक्षय तृतीया से एक दिन पूर्व से बाहरी वाहनों के नगर प्रवेश रोक रहेगी। पुलिस व प्रशासन ने 17 और 18 के लिए यातायात प्लान तैयार कर लिया है।
नगर में अक्षय तृतीया पर ठा. बांकेबिहारी के चरण और सर्वांग चंदन दर्शन को देश-विदेश से लाखों भक्त आएंगे। जिससे नगर में जाम की स्थिति बन सकती है। पुलिस ने नगरवासियों के साथ श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। जिसमें नगर के प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों को रोककर पार्किग स्थल पर सुरक्षित पार्क किया जाएगा। इसके लिए नगर के प्रवेश मार्ग और छोटे-छोटे प्रवेश मार्गों पर भी बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। थाना क्षेत्रों से भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि छटीकरा मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को मल्टी स्टोरी पार्किंग पर रुकवाया जाएगा। मांट की ओर से यमुना एक्सप्रेस से आने वाले वाहनों को सौ शैया अस्पताल के निकट पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा। मथुरा से आने वाले वाहनों को सौ शैया अस्पताल पर रोका जाएगा। वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के बाद श्रद्धालु ई-रिक्शा और ऑटो से मंदिर के निकट तक आ सकेंगे।
Leave a Reply