हिसार: लॉकडाउन में पुलिस की तरफ से लगातार चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को जहां कच्ची शराब पकड़ी, वहीं187 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। वहीं आदमपुर और हिसार में हेरोइन भी पकड़ी गई है।
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन में वाहन चालक बिना किसी मतलब के बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाते हुए 187 चालान काटे और सात वाहनों को जब्त किया।
इसी प्रकार पुलिस ने आंबेडकर बस्ती निवासी प्रदीप उर्फ दीपू को आठ बोतल कच्ची शराब सहित काबू किया।
रोहतक से खरीद कर लाए थे हेरोइन, पकड़ा
हिसार: पुलिस ने तीन युवकों पर मामला दर्ज कर उनसे 95 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार सिरसा के रानिया निवासी सोनू, थेहड़ मोहल्ला निवासी ललित को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक रोहतक से हेरोइन खरीद कर लाए थे।
पुलिस के अनुसार दोनों ने रोहतक से हेरोइन खरीदी और वापस सिरसा जाने के लिए बाइक पर निकल लिए। दोनों को पुलिस ने चेकिग के आधार पर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से सोनू को एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को दोनों ने बताया कि हेरोइन उन्होंने रोहतक निवासी टोनी से खरीदी थी। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। दूसरी तरफ एसटीएफ ने आदमपुर निवासी सुरेश कुमार को पकड़ा है। पुलिस ने उससे 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
एक-दूसरे पर फेंके बोतल-पत्थर, केस दर्ज
शहर की एक बस्ती में लोगों ने बच्चों के झगड़े में एक-दूसरे पर पत्थर और बोतलें बरसाईं। इसमें किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने इस मामले में बस्ती के विजय, अरूण, सतीश उर्फ मुर्गा, सुदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply