ट्रेन ​रद्द होने की चेतावनी: 29 नवंबर मार्च 2022 तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कोहरे की वजह से की गई सस्पेंड

ऑटो न्यूज। रेलवे ने कोहरे के दौरान दर्जनों ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया था, आज से ये फैसला लागू हो गया। रेलवे ने इसकी जानकारी सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही दे दी थी। अब आज यानि 29 नवंबर से ट्रेनों का रद्द होना शुरू हो गया है। अब से लेकर मार्च 2022 तक कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। रेलवे ने ज्यादा घना कोहरे वाले स्थानों पर ट्रेनों की संख्या सीमित की है। इसमें पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की कई ट्रेनें भी शामिल हैं। बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को निलंबित किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का पथ छोटा किया गया है।

ये ट्रेनें की गईं रद्द
12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 30 नवंबर से 26 फरवरी तक 26 फेरे रद्द
12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 26 फेरे रद्द
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 90 फेरे रद्द
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक 90 फेरेरद्द
13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार को रद्द
13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा समलज एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक हर शनिवार कोरद्द
गोमो होकर चलने वाली ट्रेनें
22857 सांतरागाछी-आनंदविहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
22858 आनंदविहार टर्मिनस-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द
12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी त हर शुक्रवार को रद्द
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी त हर शुक्रवार को रद्द
18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द
18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक रद्द

तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा नहीं चंबल एक्सप्रेस
कुछ ट्रेनों का मार्ग छोटा किया गया

12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक चंबल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से मथुरा तक नहीं जाएगी। इस ट्रेन को 25 फरवरी तक हावड़ा से आगरा तक ही संचालित किया जाएगा। वापसी में 12178 मथुरा-आगरा चंबल एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक आगरा कैंट से हावड़ा के बीच संचालित की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*