पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत भारत के उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे दिग्गजों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है। मोदी सरकार बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अब मोदी सरकार ने पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लागू कर दिया है।
राजस्थान परिवहन मंत्री का दमदार ऐलान
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि,”हम प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कानून के बारे में राय लेंगे।” उन्होंने दमदार ऐलान करते हुए कहा कि वह इस योजना पर भी काम कर रहे हैं कि अब किसी व्यक्ति के पास हेलमेट न होने पर 1,000 रुपये का चालान काटते ही उन्हें एक हेलमेट दिया जाए। यानी बिना हेलमेट चालान भरने वाले शख्स को मुफ्त में हेलमेट मिलेगा।
नए कानून के तहत अब यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर भारी-भरकम चालान भरना पड़ेगा। हाल ही में दिनेश मदान नाम के एक व्यक्ति के पास हेलमेट और जरूरी कागजात नहीं होने के चलते यातायात पुलिस ने उस पर 23,000 रुपये का चालान काट दिया। उस वक़्त तो दिनेश ने यह कहते हुए चालान भरने से इंकार कर दिया कि उनकी तो स्कूटी ही 15,000 रुपये की कीमत की है। लेकिन बाद में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अंत में उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
Leave a Reply