दर्दनाक हादसा: ट्रक-हाइवा की टक्कर तीन की मौत, नदी में गिरा ड्राइवर

झारखंड में  देर रात बड़ा हादसा हुआ। लातेहार जिले में देर रात ट्रक और हाईवा की जोरदार टक्कर से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा लातेहार जिले के एनएच 22 के कडरका नदी के पास बुधवार देर रात हुआ। इस घटना में ट्रक और हाईवा के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक सहायक चालक की भी घटनास्थल पर मौत होने की खबर सामने आ रही है। कोयला लदी हाईवा वाहन (ऑडी 09 पी 3605) और दूसरी ओर से आ रही ट्रक ( जीएच 02 ए एक्स 2776) की आमने सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का चालक इस टक्कर के झटके से नदी में जा गिरा वही। हाईवा चालक की केबिन में फंसने से मौत हो गई। आमने- सामने की टक्कर से ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। बाद ट्रक चालक का शव नदी से बरामद किया गया। हाईवा चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर से चालक का शव निकला गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजन शव का पोस्टमार्टम करा रहें हैं। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उनके गांव ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। इधर, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

दोनों चालकों की पहचान उनकी ड्राइविंग लाइसेंस से की गई। ट्रक ड्राइवर की पहचान प्रेम महतो के रूप में हुई है। वह सिमरिया चतरा जिले का रहने वाला है। जबकि हाईवा चालक मो शमशुद्दीन भी सिमरिया का ही रहने वाला है। वही ट्रक के सह चालक की पहचान दिकू महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस इस मामले में एक केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*