अंधेरे में सड़क किनारे खड़े होकर रील्स बना रहे चार दोस्तों को ट्रक ने कुचला

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लड़कों की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से चार किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारों मृतक नाबालिग थे और चैतमा के कुम्हारपारा मोहल्ले में रहते थे। बताया जाता है कि सड़क पर खड़े होकर रील बना रहे थे।

पाली थाने के एसएचओ अविनाश कांत ने बताया कि यह घटना नेशनल हाइवे-130 पर निर्माणाधीन बिलासपुर-सरगुजा मार्ग पर चैतमा गांव में सोमवार रात हुई। उन्होंने कहा कि दो युवक सड़क के किनारे खड़े थे और दो अन्य वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठे थे। चारों दोस्त थे। वे रील्स बना रहे थे।

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोश हो उठे। लोगों ने करीब तीन घंटे नेशनल हाईवे जाम रखा। चैतमा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। मृतक के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि देकर प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर चैतमा चौकी थाना क्षेत्र में सोमवार रात लगभग 10 बजे नेशनल हाइवे निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

ऐसा ही एक हादसा छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गोडा पुलिया में मई में सामने आया था। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए थे। छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लगने से लगातार हादसे हो रहे हैं। राज्य में 12 बड़े हादसे हो चुके हैं। फरवरी में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हुई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*