चुनाव ड्यूटी पर आगरा से आए एक होमगार्ड रामपाल सिंह यादव को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया पीजी कॉलेज के पास एक ट्रक ने रौंद दिया। बुधवार शाम चार बजे हुए हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए साथियों ने होमगार्ड का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
करीब ढाई घंटे तक प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खत्म हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। होमगार्ड को कुचलने वाले ट्रक ने एक प्राइवेट बस को भी टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोग भी घायल हो गए। उन्हें भी अस्पताल भेजा गया है। आगरा के रैपुरा अठनेरा का रहने वाला रामपाल अन्य होमगार्डों के साथ बुधवार की सुबह ही ड्यूटी पर यहां पहुंचा था। सीआरओ भानु प्रताप यादव ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर आए कर्मचारियों को जो आयोग से मदद मिलती है, उसके अलावा भी मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। होमगार्डों की मांग थी कि रामपाल के आश्रित को नौकरी और दस लाख अतिरिक्त दिए जाएं। उनकी बात अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।
Leave a Reply