ट्रंप और मेलानिया आज इतने घंटों तक ताज की खूबसूरती को निहारने वाले हैं

प्रिया शशी पाराशर: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं. ट्रंप और उनकी पत्नी तकरीबन एक घंटे तक ताज का दीदार करेंगे. ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान शाम 4:45 पर खेरिया हवाई अड्डे पर उतरने वाला है. जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गयीं हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करने वाले है. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप का काफिला होटल अमर विलास के लिए रवाना होगा. जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया गोल्फ कार्ट से शाम 5.15 बजे ताजमहल पहुंचने वाले है. ताज में ट्रंप और मेलानिया पूर्वी गेट से प्रवेश करेगा. ताज में तीन गेट हैं. तीनों गेट लाल पत्थर के बने हैं. ट्रंप, मेलानिया ताज के अंदर वाहन से जाएंगे. वे जिलूखाना या फोरकोर्ट में उतरने वाले है.

Image result for trump

ये रॉयल गेट के ठीक सामने हैं. यहां वर्ष 2000 से पहले तक आम लोगों को भी वाहन ले जाने की अनुमति थी और 1980 तक वाहनों की पार्किंग यहीं होती थी. जिलूखाना में चारों ओर 128 कमरे बने हैं. फोरकोर्ट के बाद ट्रंप और मेलानिया ताज के मुख्य प्रवेश द्वार में प्रवेश करेगा. रॉयल गेट में प्रवेश करते ही दंपति को ताज की पहली झलक मिलेगी. लाल पत्थरों के साथ सफेद संगमरमर से बना यह गेट दक्षिणी दिशा में है. ताजमहल की लंबाई 151 फुट तथा चौड़ाई 117 फुट है. यह 100 फुट ऊंचा है. इसके ऊपर 22 छोटे गुंबद बने हैं.

कहा जाता है कि इन 22 गुंबदों के कारण ही ताज के निर्माण में 22 साल लगे. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने 1961 में अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ इसी सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाई थी. लेकिन इस सीट का नाम 1992 में ब्रिटेन की शाही परिवार की राजकुमारी डायना के इस पर बैठकर फोटो खिंचवाने से पड़ा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*