सच्चाई: विकास दुबे एनकाउंटर में क्या छुपाना चाहती थी STF? मीड़िया को कई बार रोका

विकास दुबे एनकाउंटर
विकास दुबे एनकाउंटर

मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पूरी रात आजतक की टीम विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही एसटीएफ की गाड़ी का पीछा करती रही. कई बार टीम को रोका गया. एक जगह तो आजतक की टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट भी की थी. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एसटीएफ क्या छिपाना चाहती थी?

विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गुरुवार सुबह पकड़ा गया था. उससे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को लेकर शाम करीब सात बजे उज्जैन से रवाना हुई. एसटीएफ की टीम के पीछे आजतक की टीम भी लग गई. मध्य प्रदेश के शाजापुर में आजतक की टीम ने एसटीएफ के काफिले को चेज किया.

एक और खुलासा: एनकाउंटर स्थल से इतने किलोमीटर पहले ही रोक ली गई थीं मीडिया की गाड़ियां

अपने पीछे आजतक की टीम को देखकर पुलिसकर्मी नाराज हो गए. इसके बाद एक पेट्रोल पंप पर आजतक की टीम के साथ धक्कामुक्की की गई. इसके थोड़ी देर बाद उदतखेड़ी के टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर एसटीएफ की टीम ने आजतक की गाड़ी को रोका और ड्राइवर के साथ मारपीट की. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की चाभी छीनकर फेंक दी.

आजतक के कैमरामैन ने जब चाभी उठाने की कोशिश की तो एसटीएफ के जवानों ने कैमरामैन को मारा. फिर चाभी छीनकर एसटीएफ की टीम रवाना हो गई. फिर उसके बाद 60 किलोमीटर दूर हमारे राजगढ़ के संवाददाता को एसटीएफ की टीम ने कार की चाभी दी. इस वजह से एसटीएफ का काफिला आगे बढ़ गया.

Vikas Dubey Encounter: अखिलेश बोले- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई, जानें- कब कहा केसे

विकास दुबे को लेकर एसटीएफ का काफिला 6.30 बजे सुबह कानपुर में प्रवेश करता है. इस दौरान भी आजतक की टीम ने काफिला का पीछा करने की कोशिश की. आजतक की टीम को पहले एक बार रोका गया. मान-मनौव्वल के बाद जैसे ही टीम आगे बढ़ी. फिर उसे रोक लिया गया.

आजतक संवाददाता अरविंद ओझा ने जब पुलिसकर्मियों से मीडिया को रोकने का सवाल किया तो पुलिसकर्मियों ने आरोपों से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि हम रेगुलर चेकिंग करते रहते हैं. काफी देर बाद पुलिस टीम ने आजतक की टीम को आगे बढ़ने दिया. जैसे ही टीम टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर आगे पहुंची, वहां एसटीएफ की गाड़ी पलटी पड़ी थी.

विकास दुबे के एकाउंटर पर कानपुर एसएसपी का बड़ा खुलासा, बताया क्यों पलटी गाड़ी!

शुरुआत में एसटीएफ के जवानों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बाद में एक जवान ने कहा कि हां, इसमें विकास दुबे सवार था. इसके थोड़ी देर बाद ही एनकाउंटर की खबर मिली. पुलिस के मुताबिक, कार एक्सीडेंट के बाद विकास दुबे असलहा छीनकर भाग रहा था, तभी उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*