फाइनल में यूपी की ओर से खेलते हुए राजस्थान को हराने में निभाई थी भूमिका
मथुरा। इण्डियन स्पोर्टस डेवलपमेन्ट काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इण्डिया ओपन नेशनल गेम्स 2019 के अन्तर्गत कबड्डी के फाइनल मैच उत्तर प्रदेश की टीम ने राजस्थान की टीम को पांच पाइंट से हराने में मथुरा के दो खिलाड़ी हर्षित चौधरी व आकाश चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों का प्रतियोगिता से लौटने पर संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।
बतादें कि संस्कार पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ के दो छात्र हर्षित चौधरी व आकाश चौधरी को कोच दर्शन तिवारी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेलने के लिये जयपुर जीआर ग्लोबल एकेडमी भेजा गया, जहाँ ये दोनों विद्यार्थी उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुये अहम भूमिका निभाई। जीतकर लौटने पर विद्यालय द्वारा दोनों विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन आरपी सिंघल ने विद्यार्थियों को न सिर्फ आशीर्वाद दिया बल्कि भविष्य में भी इन विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर पूर्ण सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंघल ने कहा कि ये हमारे विद्यालय के लिये सौभाग्य का विषय है कि हमारे विद्यार्थी बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी हैं। इसके लिये हम हमारे विद्यालय के कोच दर्शन तिवारी को भी शुभकामनायें देते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमति श्वेता शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को सही समय पर पहचानकर उसका निरन्तर अभ्यास ही विद्यार्थी को सफल बनाता है। आज के विद्यार्थी ही कल भारत का स्वर्णिम भविष्य होंगे।
इस अवसर पर मैनेजर श्रीमति राजेश्वरी शर्मा, कोच दर्शन तिवारी, श्रीमती रीता, काॅर्डिनेटरस श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती नीतू खण्डेलवाल, कुलदीप, मिथुन, श्रीमती मधु, श्रीमती भावना, श्रीमती शोभना सिंह,कृष्ण कान्त,दर्शन तिवारी, स्वाति चतुर्वेदी, अन्नूरानी, प्रीति अरोड़ा, ज्योति शर्मा, राधिका, शालिनी, गुंजन, पूजा गौर, श्वेता गर्ग, राहुल गौर, राजेश तिवारी, अमित तरकर, अजय कुमार, जय गौपाल, आशुतोष, नेहा खान, नीरज पांडे, दरियाब सिंह आदि उपस्थित रहें।
Leave a Reply