सेक्स रैकेट में ऐसे फंसीं दो मशहूर ऐक्ट्रेसेज

नई दिल्ली। अमेरिका में शिकागो पुलिस ने बिजनेसमैन से फिल्म निर्माता बने एक तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर और उसकी पत्नी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय मॉडुगुमुडी किशन और उनकी 31 वर्षीय पत्नी चंद्रा को अप्रैल के आखिरी सप्ताह में ही गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मामला बुधवार को तब प्रकाश में आया जब शिकागो पुलिस ने जिला अदालत में 42 पेज की चार्जशीट दायर की।
रिपोर्ट के अनुसार दंपत्ति तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) की अभिनेत्रियों को अमेरिका बुलाता था और भारतीय सम्मेलनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विज्ञापन लेने के लिए उन्हें ग्राहकों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करता था। आरोप है कि दंपत्ति एक ग्राहक से तीन हजार डॉलर वसूला करता था।
अब टॉलीवुड अभिनेत्रियों की सेक्स ट्रैफिकिंग के मामले में दक्षिण की दो अभिनेत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। अमेरिका के फेडरल एजेंट्स ने बताया है कि उन्हें ऐसे नोट्स मिले हैं जिनसे तेलुगु अभिनेत्रियों से देह व्यापार कराए जाने के बारे में पता चला। यह जनवरी 2018 की बात है जब वे अमेरिका में थीं। दरअसल, श्रीराज पहले टॉलीवुड में प्रोडक्शन मैनेजर का काम करता था।
सूत्रों के मुताबिक दोनों अभिनेत्रियां बेंगलुरु और चेन्नई की हैं। बताया गया है कि एक वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां तेलुगु असोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में शामिल होती दिख रही हैं। एक वीडियो में एक ऐक्ट्रेस श्रीराज को धन्यवाद देते हुए दिख रही है।
शिकायत के मुताबिक, ’11 मई 2017 से 22 जनवरी 2018 के बीच इस कपल ने कई लड़कियों को अपना शिकार बनाया। यह कपल पीड़ित लड़कियों के लिए हवाई टिकट बुक करता था और फिर अमेरिका पहुंचने के बाद उन्हें होटल या मॉडुगुमुदी के घर पर रोकता था।’ इसके बाद लड़कियों को यह कपल अमेरिका भर में होने वाले तेलुगु तथा अन्य भारतीय सम्मेलनों में ले जाता था ताकि ऐसे लोगों को खोज सके जो कर्मशल सेक्स के लिए अच्छा पैसा दे सकें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*