ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पुलिस ने ओप्पो कंपनी से सूरजपुर वेयरहाउस ले जाने के दौरान 1470 मोबाइल चोरी होने की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 1240 मोबाइल और 44,400 रुपये बरामद कर लिए हैं।
बरामद मोबाइल की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। चालक सहित दो आरोपी अब भी फरार हैं। एसपी देहात विनीत जायसवाल और सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि आरोपियों के सभी दस्तावेज फर्जी थे।
कंपनी से मिले फोटो की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। ग्रेटर नोएडा स्थित ओप्पो कंपनी से 1 मई को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चालक बसंत 10 हजार से अधिक मोबाइल लेकर सूरजपुर वेयरहाउस के लिए निकला था।
ट्रक में जीपीएस लगा था और उसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी आरोपियों को थी। इसी वजह से आरोपियों ने लिग्रांड होटल के पास ट्रक रोककर 1470 मोबाइल के 147 डिब्बे लेकर फरार हो गए और ट्रक को वहीं छोड़ दिया। जांच में पता चला कि बसंत का असली नाम राघवेंद्र है।
Leave a Reply