मथुरा कारागार से स्वतंत्र हुए दो कैदी

ब्रज प्रेस क्लब व अपराध निरोधक समिति ने जमा कराया जुर्माना
मथुरा। जिला जेल में सजा पूरी होने के बाद जुर्माने की राशि जमा न कर पाने के कारण जेल में ही दो कैदियों को ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष व जिला अपराध निरोधक समिति ने दोनों कैदियों की जुर्माना राशि जमा कर 15 अगस्त को जेल से रिहा करवाया।
बताते चलें कि जिला जेल में बंद दो कैदी अरुण कुमार पुत्र अमर सिंह व नईम उर्फ पोटल पुत्र युनूस जेल में अपने अपराध की सजा काट चुके थे, लेकिन जुर्माने की राशि उनके पास नहीं थी, इसलिए वह जेल से रिहा नहीं हो पा रहे थे। जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय ने इस संबंध में ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष/उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट व जिला अपराध निरोधक समिति से बात की और बताया कि दो कैदियों की सजा पूर्ण हो चुकी है उनके पास जुर्माना भरने के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं है। ब्रज प्रेस क्लब द्वारा हम उनका जुर्माना भर देंगे हमारे द्वारा जुर्माना भरने के उपरांत आज उन्हें जेल से स्वतंत्र कर दिया गया और उनसे यह अपेक्षा की गई कि वह दोबारा कभी ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे पुन: जेल आना पड़े। स्वतंत्रता दिवस पर शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय द्वारा जेल पर ध्वजारोहण करने के बाद डिप्टी जेलर राजकुमार वर्मा व कास्टेबिल रामकुमार तिवारी को विभाग में अच्छी सेवा देने के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। जेल अधीक्षक ने ब्रज प्रेस क्लब का आभार प्रकट किया और इसके लिए ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते विशेष रूप से धन्यवाद देकर पत्रकारों का आभार प्रकट किया। समिति के अनुसचिव चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा ने दोनों कैदियों को शपथ दिलाई के भविष्य में कोई भी ऐसा कार्य न करें कि उन्हें दोबारा जेल आना पड़े एवं मथुरा जेल अधीक्षक शैलेश कुमार मैत्रेह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मीडिया प्रभारी पंडित कपिल देव शर्मा ने बताया हमारी समिति आगे भी ऐसे काम करती रहेगी। इस कार्यक्रम में मौजूद जेलर अरविंद पांडे व समिति के पदाधिकारियों में वीरेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, कपिल देव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*