मथुरा। राया से मथुरा आ रहे टेपों में सोने का बिस्किट पाने के लालच में दो बहनें ठगी का शिकार हो गईं। ठग दोनों बहनों से सोने की चेन, अंगूठी उतरवाकर ले गए। दोनों बहनें पुलिस को तहरीर दिए बिना चली गईं।
घड़ीधनु बेसवां निवासी बीना अपनी बहन कृष्णा के साथ ससुराल पलवल जा रहीं थीं। बेसवां से राया आने के बाद मथुरा के लिए दोनों बहनें एक टेपों में सवार हो गईं। राया से ही टेपों में दो व्यक्ति और बैठ गए। रास्ते में एक व्यक्ति ने टेपों से सोने का बिस्किट मिलने की जानकारी दी और दोनों बहनों को यह सोने का बिस्किट दिखा दिया। बातचीत करते हुए दोनों शातिर व्यक्तियों ने कहा कि यह बिस्किट टेपों से मिला है, इसलिए इसके चार हिस्से होने चाहिए। ठगों ने विश्वास दिलाने के लिए नकली सोने का बिस्किट महिलाओं के हाथ में दे दिया और इसकी कीमत छह लाख रुपये बताई। ठगों ने दोनों बहनों के गले से चेन और तीन-तीन अंगूठी, दो हजार रुपये अपने कब्जे में ले लिए। यमुना पुल के निकट दोनों व्यक्तियों ने टेपों रुकवा लिया और एक सुनार से बिस्किट का सौदा करने की बात कहकर उतर गए। दोनों बहनें इनके लौटने का टेपों में ही इंतजार करने लगीं। काफी देर बाद भी जब शातिर नहीं लौटै तो टेपों वाला भी महिलाओं को उतारकर चला गया। महिलाओं को अपने ठगने का अहसास हुआ तो आर्य समाज फाटक पर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को घटना की जानकारी दी। आर्य समाज फाटक से महिलाओं ने 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं। भीड़ देख बंगालीघाट चौकी इंचार्ज क्षेत्रपाल ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों बहनों से कोतवाली जाने के लिए कहा। महिलाओं ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी फोन से परिवार को दी, लेकिन परिवार वालों ने बिना एफआइआर कराए घर आने के लिए कह दिया। बंगालीघाट चौकी प्रभारी क्षेत्रपाल ¨सह ने बताया कि महिलाओं ने तहरीर नहीं दी है।
Leave a Reply