मथुरा। सर्विलांस टीम एवं थाना नौहझील पुलिस ने गौशाला का प्रस्ताव पास कराने के नाम पर किसान से 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
बताते चलें कि गौशाला का प्रस्ताव पास कराने के लिए बिवेचना बनकर किसान से दो लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में पीडित द्वारा नौहझील थाने में केदार पुत्र स्व0 रिसाल सिह निवासी फरीदमपुर नें अज्ञात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इस संबंध में सर्वलांस प्रभारी राकेश कुमार व नौहझील प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि बाजना रोड़ पर किसान से गौशाला के नाम पर रुपये ठगने वाले दो लोग खडे़ हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अल्ताफ पुत्र स्व0 अब्दूल गफूर निवासी हिमायतनगर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर,. मुकेश कुमार शर्मा पुत्र अमीचन्द निवासी 581 चाँदपुर रोड कचहरी के पास थाना कोतवाली सिटी बुलन्दशहर बताया। इनके पास से धोखाघडी करके लिये गये रूपये में से दो लाख रुपये बरामद किए ।
Leave a Reply