उद्धव ठाकरे का मंत्रिपरिषद का विस्तार हो चूका है और महाराष्ट्र विधानसभा के तीनों घटक दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के अंदर मंत्री नहीं बनाए जाने से नेता काफी नाराज है। इतना ही नहीं शिवसेना की खुद की पार्टी के 12 विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें भी सुनने में आ रही है।
हालाकिं इस पर सफाई देते हुए उद्धव ने कहा है कि नेताओं की लिस्ट लंबी होने की वजह से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है। लेकिन इस से जो नेता नाराज है वो इस पर काफी सवाल उठा रहे हैं और उद्धव ठाकरे ने नाराज नेताओं की बैठक भी बुलाई है। इस पूरे खेल को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये नाराज लोग अगर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो बीजेपी फिर से महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है।
चुनावों से पहले एनसीपी छोड़कर शिवसेना में आए भास्कर जाधव ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है। इससे पहले फडणवीस सरकार में मंत्री रहे तानाजी सावंत भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज हैं। कांग्रेस के साथ साथ बहुत से एनसीपी नेता इस बात से नाराज हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद भी अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है।
सरकार बनाते समय भी महाराष्ट्र में काफी महा ड्रामा हुआ था। तब बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद पर शपथ ले ली थी लेकिन बहुमत साबित ना कर सकने के कारण उन्हें 2 दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब शिवसेना ने कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिल कर सरकार का गठन किया था।
स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे को लेकर किया Tweet, बांधे तारीफों के पुल
हाराष्ट्र में अब एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बन गई है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ भी ले चुके हैं. मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मेट्रो निर्माण को लेकर आरे फॉरेस्ट को काटने के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया और साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई शिकायत को भी वापस लेने का फैसला किया. उद्धव ठाकरे के इस कदम को लेकर उनकी हर जगह काफी तारीफ हो रही है.
Belated.. but big shout out to @OfficeofUT #UddhavThackeray for this commendable move! #creditwheredue ???????????????????????????????????????????????? pic.twitter.com/SNrErYL2On
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 1, 2019
अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे के इस कदम पर उनकी तारीफ की है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से उद्धव ठाकरे की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, ‘देरी से, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस सराहनीय कदम के लिए बहुत बड़ा शाउट आउट.’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि मेट्रो निर्माण के लिए आरे में भारी पैमाने पर पेड़ो की कटाई की गई थी. जिसके बाद देश भर में इसके विरोध में आवाज उठने लगी थी. सेलेब्रिटीज ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि, अब उद्धव ठाकरे के इस कदम से लोगों में काफी खुशी है. वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उनका ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
Leave a Reply