देश मे अब कोरोना वाइरस के चलते जागरूकता का माहौल बनाया जा रहा है। कोरोना से भारत मे मरने वालों की संख्या हालांकि अन्य देशों की तुलना में कम हैं फिर भी कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। इस स्थति को देखते हुऐ पूरे देश मे लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है और अनावश्यक काम के लिए ही बाहर निकले ।
महाराष्ट्र में वायरस के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ते देख उद्धव ठाकरे सरकार सक्रिय हो गई है। सीएम उद्धव ने पीएम मोदी से इस हालात पर विस्तार से चर्चा की। उद्धव ने कहा हम इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं। हमने ये सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। हालात नाजुक नहीं हैं लेकिन चिंतित करने की बात जरूर है।’ राज्य सरकार ने कहा कि दुकानें सुबह खुलेंगी और दोपहर के समय बंद हो जाएंगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में हैं उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है और कोई चिंता की बात नही है।
सीएम ने गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। उद्धव ने कहा कि मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से पूरे सहयोग का भरोसा दिया है।’ सीएम उद्धव ठाकरे ने बताते हुए कहा कि दफ्तर रोज खुले रहेंगे लेकिन कर्मचारी आधे ही आएंगे। कोशिश ये भी की जा रही है रेल, बस और मेट्रो को भी 50 पर्सेंट पैसेंजर लोड के साथ चलाई जाएगी। राज्य में जरूरी सामान की कमी नहीं है, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।’
Leave a Reply