
मथुरा। छाता पुलिस ने चेकिंग के दौरान अकबरपुर में रेलवे फाटक की तरफ सड़क के सहारे खाली जगह में झुग्गी झोपड़ियों में अवैध रूप से निवास कर कबाड़ बीनने का काम कर रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास पुलिस को भारतीय नागरिक होने का कोई सबूत नहीं मिला।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के द्वारा अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना छाता पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद भारद्वाज ने मय फोर्स के थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में रेलवे गेट की तरफ सडक के सहारे खाली पड़ी जगह में झुग्गी झोपडियों में अवैध रूप से रह रहे और कबाड बीनने का काम कर रहे 17 बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ने में बड़ी सफलता हॉसिल की। ये लोग पुलिस को कोई भी भारतीय होने का दस्तावेज नहीं दिखा सके। पकड़े गये लोगों ने अपने नाम मुफीजल हसन पुत्र मौहमम्द इलियास अली, कोरियम पत्नी मुफीजल हसन,मुनीरा पुत्री मुफीजल हसन, माफूजा पुत्री मुफीजल, मेहन्दी हसन पुत्र आमीन, राजू पुत्र गुलफर, नाजमा पत्नी राजू, मासुरा पुत्री राजू, मासुमा पुत्री राजू, रानी पुत्री राजू, मनीरूल पुत्र आमीन, हलीमा पत्नी मनीरूल, माही पुत्र मनीरूल, अमानउल्लाह पुत्र साबुद्दीन निवासी गण कमार खुला थाना दाकूब जिला खुलना बांग्लादेश, अमीना पत्नी अमानउल्लाह, आरिफ पुत्र अमानउल्लाह, आरिफा पुत्री अमानउल्लाह निवासीगण खुरिया थाना पाईकश बंगलादेश बताये।
——————————————
Leave a Reply