कोरोना वायरस का हमला केंद्र सरकार के अहम मंत्रालयों तक पहुँच गया है । स्वास्थ मंत्रालय, न्याय मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय है शामिल। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बुधवार को एक परिपत्र जारी कर पांच लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी लगाई है । साथ ही एहतियात बरतते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करने के लिए कहा है।
और बताया गया है की मंत्रालय के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक एहतियाती सूची जारी की गई है जिसके अनुसार यह पता चला है कि अब से बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही होंगी, ताकि कोरोना के फ़ेलने को रोका जा सके।
Number of #COVID19 positive cases are going up steadily & many officers of the Ministry of Health & Family Welfare have tested positive: Ministry of Health https://t.co/5tYkATLgNu
— ANI (@ANI) June 3, 2020
मंत्रालय ने परिपत्र में यह भी बताया कि ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ दिनो से कार्यालय (निर्माण भवन) में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन नहीं हो पा रहा था । मंत्रालय के कई अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए एहतियाती कदम उठाए जाने जरूरी हो गए हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जना बहुत ज़रूरी हाई ।
Leave a Reply