अब एक हास्यप्रद मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है। जहाँ एक ऐसा अपराधी सामने आया है कि जिसे केवल जेल को अन्दर से देखना था, इसलिए उसने अपने पड़ोसी के आठ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। अब पुलिस, आरपीएफ ने आरोपी को भुसावल से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस, आरपीएफ ने आरोपी राघवेंद्र (20) को भुसावल से गिरफ्तार किया तो उसके बयान सुनकर पुलिस भी चौंक उठी। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, उसे लाजपोर जेल को अंदर से देखना था। इसलिए वह पहले भी दो-तीन बार देखने गया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भगा दिया था। ऐसे में उसने अपने पड़ोसी के आठ साल के बच्चे का ही अपहरण कर लिया। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि, यदि वह पुलिस के हत्थे न चढ़ता तो खुद बच्चे को घर छोड़ देता। पुलिस ने बताया कि वह रंगाई-पुताई का काम करता है।
इस मामले में एक बात और दिलचस्प रही कि आरोपी राघवेन्द्र ने बच्चे का अपहरण करने के बाद भी अपना फोनऑफ नहीं किया था। इस पर उसने पुलिस से कहा कि, मैंने मोबाइल इसलिए चालू रखा था ताकि पुलिस उसे सर्विलांस से ट्रेस करके गिरफ्तार कर सके।
Leave a Reply