ना किराया दिया और ना ही ट्रेक्टर वापस किये
— पीडित लोगों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
मथुरा। दो दर्जन से अधिक ट्रेेक्टरों को एक व्यक्ति गाजियाबाद के भाड़े पर ले गया। उनको ना तो ट्रेक्टर वापस कर रहा और न ही किराया दे रहा है। पीडितों के खिलाफ उल्टे मुकदमा दर्ज करा दिया। पीडित लोग गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी ने पीडितों को अश्वस्त किया कि वे जांच कराके दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायेंगे।
पीडित लोगों एसएसपी को बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों से 25हजार रुपया प्रतिमाह किराए पर ट्रैक्टर ले गया, लेकिन ट्रैक्टर ले जाने के बाद आज तक ग्रामीणों को ना ही ट्रैक्टर वापस किए गए और ना कोई पैसा कियाए का दिया। इसके संबंध में उनके द्वारा गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति से पैसा मांगा गया, तो उसने कई बार ग्रामीणों को झूठ बोल कर टाल दिया। ग्रामीणों ने जब शक्ति से काम लिया तो उक्त व्यक्ति द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। उनके करीब 25 ट्रैक्टरों हड़प लिया। ग्रामीणों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकियां दे रहा है। जिससे पीड़ित दर्जनों किसानों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
Leave a Reply