University, College Exam: सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालओं और कॉलेजों की परीक्षाओं से जुड़ा बड़ा निर्णय लिया है। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे लेकर एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं, इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा एक ट्वीट करके भी जानकारी साझा की गयी है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यूपी सरकार ने स्कूलों की फीस को लेकर जारी किए निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के अनुसार, सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाएगा। इस निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस वर्ष उच्च और तकनीकी शिक्षा के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएंगी। सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा। प्रोमोट होने वाले छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के विषय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।
अनलॉक-2 : यूपी की गाइडलाइन जारी, स्कूल-कॉलेज इतने दिन तक रहेंगे बंद
बता दें कि राजस्थान सरकार राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक जागरूकता अभियान भी चला रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रों से इस जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि महामारी के संकट से लोगों को बचाने के प्रयासों में छात्रों की अहम भूमिका थी और इसमें छात्रों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Leave a Reply