नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ लिया है। यूपी पुलिस के डीजीपी ने कहा कि उन्नाव केस की जांच सीबीआई करेगी। सबूत मिलने पर ही विधायक पर कार्रवाई होगी। यूपी पुलिस के बयान के बाद पीड़िता के चाचा ने कहा है कि मैं अभी तक इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। अभी न्याय नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि वो लोग पूरे गांव में डरा-धमका रहे हैं कि उनके खिलाफ कोई गवाही ना दे। कुलदीप सिंह सेंगर और उनके लोग गिरफ्तार किए जाए। सारे सबूत हैं फिर भी गिरफ्तारी नहीं हो रही।
इससे पहले यूपी पुलिस के डीजीपी ने कहा कि विधायक के खिलाफ जांच सीबीआई करेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी के मुताबिक गिरफ्तारी करने का फैसला सीबीआई करेगी।
वहीं आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का केस दर्ज हो गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। विधायक कुलदीप सिंह के साथ FIR में शशि सिंह भी नामजद है।
कुलदीप सिंह सेंगर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एसआईटी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद योगी सरकार की तरफ से इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। पीड़िता के पिता के मौत की जांच भी CBI से कराने की सिफारिश की गई है। पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का फैसला भी राज्य की योगी सरकार ने किया है।
Leave a Reply