यूपी: नाबालिग का अपहरण, लव-जिहाद बताकर किया हंगामा

मेरठ से सटे परिक्षितगढ़ में तीन दिन पूर्व अनुसूचित समाज की नाबालिक लड़की का अपहरण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र भड़ाना व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जल्द से जल्द किशोरी को बरामद करने की मांग की। वहीं पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी की अगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर नाबालिक लड़की को बरामद नहीं किया तो शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। किशोरी के अपहरण को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में भारी रोष है। जिलाध्यक्ष ने इसे लवजेहाद बताते हुए समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदु लड़कियों का बहला फुसलाकर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया।
नगर से तीन दिन पूर्व अनुसूचित समाज की एक किशोरी का समुदाय विशेष के चार युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता तीन दिन से किशोरी की तलाश कर रहा है। वह शुक्रवार को थाने पहुंचा और चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, किशोरी का अपहरण होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने पुलिस से शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग की है।

नगर के एक मोहल्ले से तीन दिन पूर्व अनुसूचित समाज की किशोरी परचून की दुकान पर घरेलू समान लेने गई थी। किशोरी के नहीं लौटने पर पीड़ित परिजन तीन दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। उन्हें जानकारी मिली कि पड़ोस के मकान में किराए पर रह रहे समुदाय विशेष के दो युवक किशोरी का स्कूटी से अपहरण कर ले गए। उसके दो साथी बाइक पर पीछे चल रहे थे।
पीड़ित पिता का आरोप है कि उन्होंने अपहरण कर ले गए एक युवक से किशोरी को वापस देने की मांग की। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे तथा धमकी दी कि किशोरी को वापस बुलाने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। इसके चलते पीड़ित पिता ने चार युवकों के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी। वहीं, पुलिस से शीघ्र सकुशल बरामद करने की मांग की है।

अनुसूचित समाज की किशोरी का अपहरण होने की जानकारी पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। भाजपा कार्यकताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने 12 घंटे में किशोरी को बरामद नहीं किया तो हिंदू समाज की महापंचायत की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवदत्त सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता ने किशोरी के अपहरण की तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*