यूपी: भाजपा विधायक पूरी रात बैठे रहे थाने के गेट पर, जानिए वजह

भाजपा विधायक पूरी रात बैठे रहे थाने के गेट पर
भाजपा विधायक पूरी रात बैठे रहे थाने के गेट पर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में निर्दोष लोगों की बेरहमी से पिटाई पर भड़के भाजपा सदर विधायक पूरी रात उन्नाव सदर कोतवाली में धरने पर बैठे रहे। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पहुचे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया।

मंदाकिनी ने पारदर्शी साड़ी पहन फैलाई थी सनसनी, दाऊद के साथ दिखते ही डूबा करियर, देखें UNSEEN तस्वीरें

बोले पुलिस निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस की मनमानी बढ़ गई है। पुलिस बिना जांच पड़ताल के किसी को भी थाने लाकर जेल में ठूंस देती है। मामला बढ़ता देख एसपी उन्नाव व सीओ सिटी ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई की मांग पर अड़ गए।

वह कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और विधायक समर्थक भी कोतवाली में एकत्र हो गए। कई घंटे चले हंगामे के बाद गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एसपी रोहित पी कन्या कोतवाली पहुंचे। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई का आश्वासन दिया।

शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में BJP भी बना सकती है फिर से सरकार. जानिए

इसके बाद विधायक व समर्थक वहां से हटे। विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि वर्षो पहले महिला थाना भवन के लिए भूमि आवंटित हुई थी। आसपास रहने वाले लोग इससे अनजान थे। जमीन के एक कोने में छोटा से चबूतरा बना दिया था, कुछ लोगों ने नई व पुरानी मूर्तियां रख दीं थीं।

बुधवार को सदर कोतवाली पुलिस ने आसपास के कई लोगों को बयान दर्ज करने के बहाने बुलाया और 4 नामजद व 30 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर दी। विधायक का आरोप है कि पुलिस ने उम्रदराज लोगों को बहुत बेरहमी पीटा है। रात को कोतवाली पहुँचने पर इसकी जानकारी हुई तो खुद को रोक नही पाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*