नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी है। साथ ही सीएम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री ने रिकॉर्ड एक महीने में ही हाईस्कूल और इंटर की नक़ल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है।
श्री #YogiAdityanath ने नक़ल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बोर्ड की तरफ से बताया कि हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 578 अंक हासिल कर 96.33 प्रतिशत के साथ यूपी में टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने 500 में से 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।
हाई स्कूल में जहां 75.16 प्रतिशत रिजल्ट रहा, वहीं इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
Leave a Reply