UP: लखनऊ में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह; ब्रह्मोस से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक, औद्योगिक क्रांति का केंद्र बना उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

यूनिक समय, नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की। लखनऊ में अशोक लीलैंड के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि यूपी अब ‘बीमारू’ राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला पावरहाउस बन गया है।

रक्षामंत्री ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को ‘मिसाल’ बताते हुए कहा कि जो प्रदेश कभी दंगों और असुरक्षा के लिए बदनाम था, आज वही प्रदेश निवेश के लिए निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा, “योगी जी जिस तरह से उत्तर प्रदेश को चला रहे हैं, उससे प्रदेश की रेटिंग आज एक्सीलेंट कही जा सकती है।”

औद्योगीकरण का ‘मील का पत्थर’

रक्षामंत्री ने अशोक लीलैंड की ईवी फैक्ट्री को प्रदेश के औद्योगीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारी निवेश आने से सबसे बड़ा लाभ यहाँ के युवाओं को होगा, जिन्हें अब रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि उन्हें अपने घर (प्रदेश) में ही सम्मानजनक काम मिल सकेगा। लखनऊ का जिक्र करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं लखनऊ का सांसद हूं, लेकिन अगर न भी होता, तब भी यह शहर मुझे उतना ही प्रिय होता।”

देश की सुरक्षा में UP का हाथ

देश की सैन्य ताकत और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत एक कमजोर राष्ट्र नहीं है जो दूसरों पर निर्भर रहे। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि अब उत्तर प्रदेश की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है। भारत अब रक्षा क्षेत्र में अपने हथियार खुद बना रहा है और यूपी इस राष्ट्रीय गौरव के कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था में सुधार का ही परिणाम है कि आज रक्षा गलियारे (Defense Corridor) से लेकर मैन्युफैक्चरिंग हब तक, हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश का नेतृत्व कर रहा है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Iran: सर्वोच्च नेता खामेनेई ने टीवी पर आकर जताई चिंता; इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*