खुशी में डूबा यूपी: सीएम योगी ने लाखों युवाओं को दिया तोहफा, कार्यक्रम में लिया हिस्सा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में कौशल सतरंग कार्यक्रम में शिरकत हुए और यहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक आरोग्य मित्र की तैनाती की जाएगी।
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में कौशल सतरंग कार्यक्रम में शिरकत हुए और यहां पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक आरोग्य मित्र की तैनाती की जाएगी। इस योजना से प्रदेश के 22 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे।

सीएम योगी लोकभवन में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कौशल सतरंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम युवा हब समेत 07 नई योजनाओं का शुभारंभ किया। समारोह में कौशल प्राप्त व ITI के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल और श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।

मास्क लगाकर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

सीएम के कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में मास्क लगाकर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करने के साथ ही सावधानियां बरतने के आदेश दिए थे। जिसे ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राएं मास्क पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*