यूपी: 11 जिलों में नहीं होगा सीरो सर्वे, आज से होने वाला था शुरू

सीरो सर्वे
सीरो सर्वे

प्रदेश के 11 जिलों में होने वाला सीरो सर्वे फिलहाल रोक दिया गया है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया है। यह निर्णय फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते केजीएमयू के डाक्टरों के जांचों में व्यस्त होने के कारण किया गया है।

लॉकडाउन: सीएम योगी ने यूपी में सख्ती से दुकानें बंद करवाने का दिया आदेश, किसानों का रखा पूरा ख्याल

यूपी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार से 11 जिलों में सीरो सर्वे शुरू होना था। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराया जाना था। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे टाल दिया गया है। यह सर्वे कब कराया जाएगा। इस पर बाद में फैसला होगा।

लखनऊ के कार्यवाहक सीएमओ डॉ. एमके सिंह ने कहा कि सीएमओ डॉ. आरपी सिंह, एडिशनल सीएमओ डॉ. ए राजा, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईके सिंह समेत कई कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सीरो सर्वे शुरू कर पाना संभव नहीं है।

योगी सरकार ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में डॉ.अयूब के पर लगाया NSA

यह है सीरो सर्वे
सीरो सर्वे से यह पता लगाने में मदद होगी कि किस अनुपात में आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है। सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है। लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता कि कौन व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित था और अब ठीक हो चुका है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*