यूपी: लेखपाल की घूस मांगने की शिकायत की तो पीड़ित का दबाया गला

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने में समस्याओं के निवारण के दौरान एक लेखपाल ने पीड़ित का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह वहां मौजूद थाना प्रभारी ने उसे बचाया।

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी बेचन सेठ ने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी अशोक कुमार त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि उनकी जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध दरवाजा निकाल रखा है।

जिस पर थाना प्रभारी शेर सिंह तोमर ने लेखपाल को बुलाकर कहा कि दरोगा आशुतोष मिश्रा के साथ जाकर मौके पर मामले का निस्तारण करा दो। इस पर पीड़ित न्याय की उम्मीद लिए बैठा था।

बेचन सेठ फिर से समाधान प्रभारी के पास पहुंचा और बताया कि लेखपाल 5 हजार रुपये की घूस मांग रहा है। समाधान प्रभारी ने लेखपाल को बुलाया और पैसे मांगने की बात के बारे में पूछा। इतने में लेखपाल आग बबूला हो गया और थाना प्रभारी के सामने ही फरियादी बेचन सेठ से मारपीट की और उसका गला दबा दिया। वहां मौजूद एसओ शेर सिंह तोमर और मौजूद लोगों ने किसी प्रकार छुड़ाया।

पिछले 5 अक्टूबर को थाना समाधान दिवस प्रभारी एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी के सामने समझौता हुआ था। उसका पालन करने हेतु फरियादी बेचन सेठ शनिवार को फिर से समाधान दिवस पर आया था। वहीं लेखपाल सुभाष चंद्र गुप्ता का कहना है कि मुझे फत्तनपुर गांव के बेचन, शरद आदि लोग पिछले कई दिनों से जबरदस्ती आबादी श्रेणी 6(2)की भूमि नापने के लिए दबाव बना रहे हैं, जो मेरे अधिकार से बाहर है। इस कारण मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया हूं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*