मथुरा। शहरी विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता पद पर प्रदीप खत्री की तैनाती कर दी गई है। दक्षिणांचल एमडी एसके वर्मा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद एवं उनकी विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप खत्री को एसई शहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक वह विद्युत माध्यमिक कार्य मंडल की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। नवागत एसई एक-दो दिन में चार्ज लेंगे। एसई अजय गर्ग देहात के साथ शहर की जिम्मेदारी भी संभाले हुए थे। डबल चार्ज में भी उन्होंने कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। लगातार उनके द्वारा मॉनीटरिंग की गई। इधर आने वाले दिनों में कई एक्सईएन एवं एसडीओ के स्थानान्तरण होने की विभाग में चर्चा है।
Leave a Reply