प्रशासन की उड़ी नीद: दिल्ली में मौत के चार दिन बाद पता चला महिला थी कोरोना संक्रमित, इतने दिन पहले आई थी सोसायटी में,,,

नई दिल्ली: विकासपुरी की एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला की 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उनके कोरोना संक्रमण होने का पता 25 अप्रैल को जांच रिपोर्ट आने पर चला। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की ओर से मृतक के स्वजनों के सैंपल लिए गए हैं। जब तक रिपोर्ट नहीं आए तब तक सभी सदस्यों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

एक महीने पहले ही आई थी सोसायटी में
जानकारी के मुताबिक जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई है वह एक महीने पहले ही सोसायटी में आई थी। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया। इसके बाद इन्हें पश्चिम विहार स्थित एक अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन तबीयत में जब सुधार नहीं दिखा तब परिजन उन्हें आरएमएल ले गए।

परिजनों से लिए सैंपल

वहां 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। पंजाबी बाग स्थित श्मसान भूमि में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अब जब कोरोना संक्रमण का पता चला तो प्रशासन हरकत में आया और अब परिजनों से लिए गए सैंपल की जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।

फिलहाल घर में रहने की हिदायत

प्रशासन की ओर से सोसायटी परिसर में मुनादी करा दी गई है जिसमें लोगों से घर में रहने की अपील की गई। लोगों को बुजुर्ग महिला की कोरोना से हुई मौत के बारे में भी बताया गया। यह भी कहा गया कि जो जो लोग इनके संपर्क में रहे हैं, वे अभी फिलहाल घर में ही रहें।

8.34 फीसद सैंपल मिले मिले हैं कोरोना पॉजिटिव

रविवार को 3510 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 293 लोग संक्रमित मिले। यानी कुल सैंपल के 8.34 फीसद सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जो अब तक एक दिन में सामने आए केस का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में अभी तक 97 इलाके सील किए जा चुके हैं। इन इलाकों में रहने वाले 260 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में पिछले पांच दिन में ही 762 मामले सामने आए हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी नहीं दी है कि दिल्ली में जो नए मामले सामने आ रहे हैं वे किस इलाके से संबंधित हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*