नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। चुनाव से पहले पहले उर्मिला प्रचार-प्रसार में लग गई हैं और उनके प्रचार करने के तरीके को देखने के कहा जा सकता है कि वह प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतीं।
चुनाव प्रचार के सिलसिले में उर्मिला गोरई इलाके में पहुंचीं जहां उन्होंने ऑटो चालकों से मुलाकात की। इस दौरान उर्मिला ने ऑटो वालों से उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने ऑटो चलाते हुए तस्वीरें भी खिंचवाई जो कि सोशल मीडिया पर छाई रहीं। उर्मिला ने खुद भी ऑटो चलाते हुए तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘कोई ऑटो पर चलना चाहता है? शहर इन ऑटो वालों से चलता है। बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।’
29 मार्च को उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा कि ‘हमारे यहां स्कूली किताबों में लिखा जाता है कि हम सभी भाई-बहन हैं और मिलकर रहें लेकिन बीते पांच सालों में यह सब बदल गया है। नफरत की राजनीति ने सबकुछ बदल दिया है। मुझे लगता है कि मुझसे मेरे लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं और मैं इसी के खिलाफ राजनीति में आई हूं।’ उर्मिला मातोंडकर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश में कोई विकास नहीं किया है,। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद किसी की जागीर नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद और देश भक्ति किसी एक की नहीं है, भाजपा करें तो राष्ट्रवाद बाकी का क्या है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी विचारधारा लेकर राजनीति में आईं है और गीता की राह पर चलती हूं, जनता की जरुरतों को पूरा करने के लिए काम करूंगी, यदि मुझे अपने फायदे के लिए काम करना होता तो सत्ताधारी पार्टी में शामिल होती। कुछ लोग पहले मुझे डरा रहे थे कि नॉर्थ मुम्बई से चुनाव मत लड़ों, लेकिन वे प्रियंका गांधी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर राजनीति में आईं हैं। उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि स्टार हूं, लेकिन लोकतंत्र में जनता ही स्टार होती है।
Leave a Reply