काम की बात: पानी में इन चीजों को मिक्स करें, नहाने से स्किन में आएगा निखार

यूनिक समय, मथुरा। नहाना हर आदमी की दिनचर्चा का एक हिस्सा है। स्वस्थ रहने के लिहाज से भी नहाना अच्छा माना जाता है। नहाने से शरीर साफ रहता है इससे फोड़े-फुंसी होने का डर नहीं होता, लेकिन कई बार स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पानी में रोज मिलाकर नहाने से आपकी स्किन में निखार आएगा। इसके साथ ही स्किन से संबंधित होने वाली समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। साथ ही थकान भी नहीं लगेगी. तो आइए इन चीजों के बारे में जानते हैं….

नहाने के पानी में मिलाये ये चीजें ...

फिटकरी और सेंधा नमक
यह उपाय बहुत ही आसान है। नहाने के पानी में आपको एक चम्मच फिटकरी और सेंधा नमक मिलाना है, जो आपके घर में ही मौजूद है। फिटकरी और सेंधा मिलाने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। पानी में फिटकरी और सेंधा नमक मिलाकर नहाने से शरीर की थकान दूर हो जाती है और मसल्स का दर्द भी दूर होता है।

Green Tea For Weight Loss: When And How Much Green Tea Should Be ...

ग्रीन टी: ग्रीन टी पीने के ही काम में नहीं आती यह नहाने के काम भी आती है। नहाने से 15-20 मिनट पहले नहाने वाले पानी में 4 से 5 ग्रीन- टी बैग डालकर छोड़ दें। ग्रीन टी में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और डिटॉक्सीफायर गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए एंटी-एजिंग और क्लींजर का काम करते हैं।

जानिए क्या है बेकिंग सोडा और बेकिंग ...

बेकिंग सोडा: आज से पहले शायद आपके कभी सुना हो कि बेकिंग सोड़ा नहाने के काम भी आता है। यह शरीर से विषैले टॅाक्सिंस को बाहर निकालने में कारगर है। नहाने के पहले पानी में 4 से 5 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डाल लें।

नीम के यह 10 औषधीय गुण हैं बेमिसाल

नीम के पत्ते: नीम के 8 से 10 पत्ते लें और इन्हें एक गिलास पानी में उबालकर छान लें। इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर नहाएं। इस पानी से नहाने से स्किन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। इस पानी से स्नान करने से सूजन की समस्या भी दूर होती है।

कपूर के फायदे | भीमसेनी कपूर के फायदे ...

कपूर: नहाने के पानी में 2 से 3 कपूर के टुकड़े मिलाकर नहा सकते हैं. इस पानी से नहाने से शरीर और सिर दर्द की समस्या दूर होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*