हर बूथ को सशक्त बनाया जाएगा: रजनीकांत माहेश्वरी

बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प लेंगें कार्यकर्ता-

मथुरा।आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतू भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा सभा बार “बूथ सम्मेलन” आयोजित किए जा रहे हैं, इस श्रंखला मे आज मथुरा में मथुरा वृदावन विधानसभा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पटचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन व वंदेमातरम गाकर किया गया, सम्मेलन में सभी बूथ अध्यक्षो को मतदाता सूची एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी हेतू बुकलेट प्रदान की गई, सम्मेलन मे बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि देश के सम्मान के लिए,सैनिकों के सम्मान मे,हर भारतीय के सम्मान के लिए,पत्थरबाजों व आतंकवादियों से सहानभूति रखने वाली पीडीपी पार्टी से भाजपा द्वारा समर्थन वापस ले लिया। गया,अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए बृज प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि बूथ ही जिले का आधार है,और बूथों की मजबूती से ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग* *प्रशस्त होगा, इसके लिये नये मतदाता जो 18 वर्ष की आयु के होने जा रहे है,उनका नाम मतदाता सूची में जोड़कर व उनको भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं व विकासकारी नीतियों से अवगत कराकर भाजपा से अधिक से अधिक संख्या मे जोड़कर नव भारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। *जाएगा,इसके साथ ही उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्तओं से कहा कि अगर हमें भ्रष्टाचार से, बेरोजगारी से,गरीबी से,परिवारवाद से,जातिवाद से,गंदगी से मुक्ति चाहिए तो आगामी चुनाव में देश को सपा,बसपा,कांग्रेस, लोकदल मुक्त उत्तर प्रदेश का संकल्प लेना होगा,साथ ही बृज प्रांत अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा सरकारें नारी के सम्मान व सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित व वचनवद्ध है,जिसमें नारी शसक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और साथ ही नारी सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया ताकि देश की बेटियां सिर उठाकर आधी रात को भी घर से बाहर निकल सकें।
जिला प्रभारी रघुराज सिंह ने पूरी विधानसभा का व्रत दिया, उन्होंने सम्मेलन में सभी विधानसभा के सेक्टर व बूथों पर चल रही तैयारियों का विवरण दिया और उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी बूथ मजबूत है और उन्हें और मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तओं की मेहनत से ही हम हर चुनाव में भाजपा की विजय पताका फहराते रहे हैं और 2019 में भी हम कार्यकर्तओं के बुलंद हौसलो से रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से भाजपा का परचम लहराएंगे।*
जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गौस्वामी ने बताया कि सभी बूथ अध्यक्ष को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई एवं अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं के नाम बढ़वाने के काम मे जुटने को कहा गया, सम्मेलन का संचालन सिद्धार्थ लोधी ने किया, कार्यक्रम में,चेतन स्वरूप पाराशर, मुकेश आर्यबन्धु,एस.के.शर्मा,रघुराज सिंह,देवेंद्र शर्मा, चिंताहरण चतुर्वेदी,तरूण सेठ,राजवीर सिंह,प्रदीप गौस्वामी, मुकेश खंडेलवाल,भुवन भूषण कमल,गंभीर सिंह गुर्जर,कौशल बंसल,हेमंत अग्रवाल,संजय गोविल,अनिल मालवीय,अनिल पाठक, राजेश पंडित,गोपाला चतुर्वेदी, मूलचंद गर्ग, धर्मेंद्र अग्रवाल, राजीव राज पाठक,विजय शर्मा, अशोक शर्मा, श्याम सिंह, रामदास चतुर्वेदी, नितिन दिवाकर, मुकेश अग्रवाल,राजीव मित्तल,दीपा अग्रवाल, रश्मि शर्मा, हीरा अत्येंद्व,मनीष चतुर्वेदी,बृजो सैनी, मेघश्याम सैनी,दीपेन्द्र चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*