कड़ाके की ठंड से उत्तर प्रदेश में 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ठंड और जारी शीतलहर की वजह से कानपुर शहर में दस, वाराणसी में चार, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की मौत हुई है।
बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, हापुड़ आदि जिलों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि शिमला के 3.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले कम रहा। वहीं शुक्रवार को मथुरा का तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जिसने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसे ही हालात शनिवार सुबह देखने को मिले कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन रह सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को सबसे ज्यादा सर्द दिन रहने का अनुमान लगाया है।
Leave a Reply