मथुरा: मंगलवार उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति महामंत्री चंदन आहूजा (पार्षद) के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जी को 5 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन।व्यवसाय एवं प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति पूर्व की भांति सप्ताह में 6 दिनों के लिए प्रदान की जाए मंगलवार का दिन अवकाश के लिए रखा जाए।
सभी मध्यम एवं छोटे वर्गीय व्यापारियों द्वारा हर महीने पूरा किराया बैंकों की संपूर्ण ब्याज तथा कर्मचारी को पूर्ण वेतन दिया जा रहा है जिसकी वजह से व्यापारी की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।
3 महीने लॉकडाउन पीरियड के अंतर्गत व्यापारियों की प्रतिष्ठान बंद होने के कारण बिजली के बिलों में लगे हुए फिक्स्ड चार्ज छूट करवाने की कृपा करें।
मंडी शुल्क एवं यूजर टैक्स पूर्ण रूप से समाप्त करने की कृपा करें।
लोकडाउन कार्यकाल मैं व्यापारियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की कृपा करें एवं प्रशासनिक अधिकारी को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने लगे इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है अगर इसी तरीके से व्यापारी का उत्पीड़न चलता रहा तो व्यापारी इसके विरोध में पूरे जोर शोर से आवाज उठाई जाएगी।
इस दौरान युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, महामंत्री चंदन आहूजा (पार्षद) संयुक्त महामंत्री राजेश अंदानी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चाहर, जिला उपाध्यक्ष दान सिंह गुर्जर, संगठन मंत्री, मंडी समिति अध्यक्ष चौधरी करणवीर सिंह, अशोक राज सिंह, जिला मंत्री निमाई पंडित, जिला मंत्री अमित वर्मा, उपस्थित रहे
Leave a Reply