नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक भीषण बस हादसा हुआ है। धूमाकोट तहसील के नैनीडांडा ब्लॉक में पड़ने वाले पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास रविवार सुबह गढ़वाल मोटर यूजर्स की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 47 लोगों की मौत हो गई। धूमाकोट के नायब तहसीलदार तीरथ सिंह नेगी के अनुसार इस बस हादसे में 45 यात्री दुर्घटनास्थल पर मारे गए, जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
रविवार की सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर कोटद्वार में नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक बस भौन से रामनगर जा रही थी और ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास बस दुर्घटना का समाचार सुन कर गहरा दुख हुआ है। मैंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं और सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।’
Leave a Reply