वाराणसी से पीएम मोदी ने भरा पर्चा, छह राज्यों के सीएम समेत तमाम नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. इसी बीच आखिरी चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पर्चा दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन करने जाने से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बनारस की जंग तो मैं कल ही जीत चुका हूं. अब पोलिंग बूथ जीतना बाकी है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए. यहां पर उन्होंने पहले से मौजूद अन्य एनडीए के नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना पर्चा दाखिल किया.

बता दें कि पीएम मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए घटक दलों के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे और अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल मौजूद थे.

पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम सर्वानंद सोनेवाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत बीजेपी और एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*